Breaking News
Home / ਵਾਇਰਲ ਵੀਡੀਓ / ਇਸ ਮਾਂ ਨੇ ਕੋਬਰਾ ਸੱਪ ਦਾ ਕੀਤਾ ਸਾਹਮਣਾ ਆਪਣੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾਉਣ ਲਈ, ਦੇਖੋ ਮੌਕੇ ਦੀ LIVE ਵੀਡੀਓ

ਇਸ ਮਾਂ ਨੇ ਕੋਬਰਾ ਸੱਪ ਦਾ ਕੀਤਾ ਸਾਹਮਣਾ ਆਪਣੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾਉਣ ਲਈ, ਦੇਖੋ ਮੌਕੇ ਦੀ LIVE ਵੀਡੀਓ

ਆਪਣੇ ਬੱਚਿਆਂ ਖ਼ਾਤਰ ਵੇਖੋ ਕਿਵੇਂ ਸੰਘਰਸ਼ ਕੀਤਾ….ਮਾਂ ਤਾਂ ਆਖਰ ਮਾਂ ਹੈ…

ਪੂਰੀ ਵੀਡੀਓ ਪੋਸਟ ਦੇ ਅਖੀਰ ਵਿਚ ਦੇਖੋ………

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान की की कोई हद नहीं रहेगी के एक मां अपने बच्चों के लिए किस हद तक खतरा मोल ले सकती है इस वीडियो को देखने के बाद आप चेकिंग कर जायेंगे कि एक मां अपने बच्चों के लिए किस हद तक जा सकती हैकहते हैं कि अपने बच्‍चों की जान बचाने के लिए एक मां किसी भी हद तक जा सकती है. ओडिशा के भद्रक जिले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां पर एक कुतिया अपने बच्‍चों को बचाने के लिए कोबरा से भिड़ गई. घटना मंगलवार रात की है. इस दौरान सांप ने उस कुतिया के चार बच्‍चों को डस लिया था

जिनसे उनकी मौत हो गई थी.जानकारी के अनुसार, कुतिया अपने बच्‍चों के साथ सताभोनी बाजार इलाके में एक घर की सीढ़ियों के नीचे शरण लिए हुए थी. यहीं पर एक कोबरा आ गया और उसने दो बच्‍चों को निशाना बना लिया. इस पर कुतिया ने भौंकना शुरू कर दिया, इससे वहां रह रहे लोग मौके पर आए. उन्‍होंने देखा कि एक कुतिया और कोबरा सांप आमने-सामने हैं. …….,, उनमें से एक ने पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में दिख रहा है कि कुतिया बच्‍चों से कोबरा सांप को दूर रखने के लिए लगातार भौंक रही है. वहीं सांप भी लगातार फुफकार रहा है.

 

जमीन पर दो बच्‍चे बेहोश पड़े हैं जबकि बाकी एक घेरे में उछलकूद कर रहे हैं. एक मां अपने बच्चों को बचाने के लिए किस तरह बड़े से बड़े खतरे से लड़ सकती है, ये उस वक्त देखने को मिला जब एक जहरीले कोबरा सांप ने अचानक पांच पिल्लों पर हमला कर दिया। कुछ ही दूरी पर बैठी पिल्लों की मां ने जब अपने बच्चों की जान खतरे में फंसी देखी, तो वो तुरंत कोबरा से भिड़ गई।,,,,,,,, अपने बच्चों की जिंदगी बचाने के करीब 10 मिनट तक कुतिया ने उस जहरीले कोबरा के साथ संघर्ष किया। हालांकि, संघर्ष के बावजूद वो अपने सभी बच्चों को कोबरा के चंगुल से नहीं बचा पाई। मामला ओडिशा के भद्रक इलाके में सतभाउनी बाजार का है,

 

जहां एक घर में सीढ़ियों के नीचे ये पांच पिल्ले लेटे हुए थे अचानक कहीं से एक कोबरा सांप आया और उसने इन पिल्लों पर हमला कर दिया। अपने बच्चों पर कोबरा का हमला देख, पास ही बैठी उनकी मां तुरंत वहां पहुंची और कोबरा से भिड़ गई। हालांकि कोबरा ने 4 पिल्लों को डस लिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। 10 मिनट तक साक्षात मौत से जूझने के बाद कुतिया ,,,,,,, केवल अपने एक बच्चे को ही बचा पाई। ਮਾਂ ਤਾਂ ਆਖਰ ਮਾਂ ਹੈ, ਆਪਣੇ ਬੱਚਿਆਂ ਖ਼ਾਤਰ ਵੇਖੋ ਕਿਵੇਂ ਸੰਘਰਸ਼ ਕੀਤਾ !!!

About admin

Check Also

ਨੌਜਵਾਨ ਕਿਸਾਨ ਨੇ ਦੇਖੋ ਕਿਵੇਂ ਪੂਰਾ ਪਿੰਡ ਸੜਨੋਂ ਬਚਾਇਆ (ਵੀਡੀਓ )

ਖਬਰਾਂ ਸਭ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਦੇਖਣ ਲਈ  ਪੰਜਾਬ ਨਿਊਜ਼ ਪੇਜ ਨੂੰ ਲਾਈਕ ਕਰੋ ਅਸੀਂ ਹਮੇਸ਼ਾ ਸਹੀ …

error: Content is protected !!